मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। किन्नर बोर्ड की सदस्य टीना मां की बेटी व उसके वाहन चालक को एक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दे रहा है और अश्लील बातों का प्रयोग कर रहा है। यही नहीं वह टीना मां को भी अपशब्द कहे। उनकी बेटी ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि प्रयागराज के बैरहना निवासी किन्नर बोर्ड की सदस्य कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां की बेटी संगीता ने मेजा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति उनके मोबाइल पर फोन किया और अश्लील बातें करते हुए धमकी दी और उनकी मां टीना मां को भी अपशब्द कहे। यही नहीं फोन करने वाले व्यक्ति ने उनके वाहन चालक संदीप सिंह को भी फोन कर धमकी दी और गाली देते हुए कहा कि इधर दिखाई दिए तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है। फोन कर धमकी देने वाले ने उन लोगों से अपना नाम रविन्द्र मेजा बताया। मेजा पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।