मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा अंतर्गत ग्राम पंचायत मदरहा में भारी बारिश के बीच धूम धाम से कान्हा जन्मोत्सव मनाया गया। पंडाल साज सज्जा से ओत प्रोत रहा।जहां एक ओर देवराज इंद्र खुशी के मौके पर अपना स्वरूप दिखाए, वहीं मदरहा ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों द्वारा कान्हा का जन्मोत्सव मनाया गया। ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नही रहा। मानो भगवान श्रीकृष्ण के साक्षात दर्शन हुए हों।सुप्रसिद्ध गायक कलाकार आनंद मिश्रा व उनकी टीम ने भी नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की धुन पर ऐसी समां बांधी की सारे भक्त खुशी से झूम उठे। क्रमशः एक के बढ़कर एक जन्मोत्सव गीत प्रस्तुत किया गया और ग्रामीणों द्वारा खूब आनंद लिया गया। मौके पर प्रधानपति अवनीश मिश्र,हरिमोहन मिश्र, प्रसन्न मिश्र, बालमुकुंद, कामतानाथ,रामलक्ष्मण, रमाशंकर, शुशील,शुभेन्द्र,शुभम,बेटू, रीता शुक्ला, मीता पांडेय,दिव्या, आदि सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे।