मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। तहसील के ग्राम सभा दिघिया के दर्जनों ग्रामीण शनिवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी मेजा अमित कुमार गुप्ता को ज्ञापन देकर पैदल ऊपरगामी रेलवे पुल बनाने की मांग किया। इस दौरान जब ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे विभाग दिल्ली से हावड़ा रेलवे मार्ग में दिघिया ग्राम सभा में बने रेलवे क्रॉसिंग को बंद करके रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण कर दिया। जो कि ग्रामीण बस्ती से दूर होने के कारण स्थानीय ग्रामीण को उसपर किसी भी कार्य हेतु आने-जाने में और किसी के बीमार होने पर एवं छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय में आने-जाने की काफी असुविधा होती है। अगर वहां पर पैदल ऊपर गामी रेलवे पुल का निर्माण हो जाता है तो इस असुविधा से राहत मिल सकती है। जोकि आम जनमानस को काफी राहत मिलेगी। इस दौरान मुख्य रूप से अमित कुमार, विकेश मल्लाह, अमित सोनकर, अजय कुमार, वीरेंद्र गौतम, रामबहादुर निषाद, धीरेंद्र राव आदि ग्रामीण मौजूद रहे।