मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा के कंपोजिट विद्यालय मुडपेला में शुक्रवार को शिक्षा चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह ने मौजूद अभिभावकों को कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अब बेसिक विद्यालयों में परिवर्तन हो गया है।बच्चों का अधिक अधिक से दाखिला कराएं। कार्यक्रम में एआरपी गिरीश तिवारी, कमलाकांत पांडेय, डॉक्टर गोपाल कृष्ण यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक अनवर अहमद सिद्दीकी सहित सभी शिक्षकों को सम्मानित किया तथा निपुण बच्चों को भी पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।इस मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।