Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में शराब व रुपयों संग पकड़े गए दोनों टीटीई निलंबित

SV News


विजिलेंस टीम ने पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ा

प्रयागराज (राजेश सिंह)। नई दिल्ली से प्रयागराज आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस में विजिलेंस टीम द्वारा 11 बोतल शराब और एक लाख 28 हजार रुपये नकदी के साथ पकड़े गए दोनों आरोपित टीटीई आरके यादव व राम लखन को निलंबित कर दिया गया है। प्राथमिक जांच में दोनों दोषी पाए गए हैं। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने दोनों पर कार्रवाई की है।
दोनों से पूछताछ में पता चला है कि कई वीआइपी ट्रेनों में इसी तरह के हालात हैं। वीआइपी मूवमेंट होने के कारण इसमें विजिलेंस का डर नहीं होता। विभाग के ही कुछ मददगार समेत शराब माफिया को चिह्नित किया जा रहा है। दोनों के पकड़े जाने के बाद ही उन पर निलंबन की तलवार लटक रही थी, लेकिन एक दिन बाद उन पर कार्रवाई की गई। अब विजिलेंस रिपोर्ट के आते ही दोनों के विरुद्ध कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हर तरफ हो रही रेलवे की किरकिरी के बीच अधिकारियों ने रनिंग स्टाफ को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर कोई भी अनियमितता उनके विरुद्ध मिली तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
विजिलेंस टीम ने पूछताछ के बाद दोनों टीटीई को छोड़ दिया है। दोनों टीटीई पर ट्रेन में शराब बेचने का आरोप है। प्रयागराज मंडल में कार्यरत दोनों टीटीई मंगलवार रात 12418 डाउन प्रयागराज एक्सप्रेस में ड्यूटी पर थे। शराब के अलावा एक टीटीई के पास से 99 हजार से अधिक व दूसरे के पास से 28 हजार से अधिक रुपये मिले हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दोनों टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। अब विजिलेंस टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad