Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: अटाला बवाल के मास्टरमाइंड जावेद पंप के गुर्गे ने किया सरेंडर

SV News

वांछित आरोपियों की तलाश में दबिश

प्रयागराज (राजेश सिंह)। अटाला बवाल के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद पंप गिरोह के सदस्य मो. इलियास ने अदालत में समर्पण कर दिया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस नैनी सेंट्रल जेल जाकर उससे पूछताछ करेगी। इसके साथ ही गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहे बाकी आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। अपराध के जरिए अर्जित उनकी संपत्तियों का भी पता लगाया जा रहा है। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। करेली निवासी जावेद पंप इस वक्त देवरिया जेल में बंद है। बीते माह पुलिस ने जावेद का गैंग चार्ट तैयार किया था। उसे गैंग लीडर बनाते हुए गुलाबबाड़ी अटाला के फैसल रजा, गौस नगर के आतिफ अहमद, अटाला के आरिफ अली, अहमद अली, आसिफ, रसूलपुर के इलियास, अतरसुइया के अब्दुल रहमान, अकबरपुर निवासी हमजा अंसारी व आमिर खान को गैंग का सदस्य बनाया गया है। इसके बाद इन सभी के खिलाफ करेली पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा कायम किया था। 
वांछित आरोपितों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीम दबिश दे रही थी। इसी बीच इलियास गिरफ्तारी से बचने के लिए चुपके से अदालत में पहुंचकर समर्पण कर दिया। एक आरोपित के सरेंडर करने के बाद पुलिस और एसओजी की टीम अन्य वांछितों की तलाश में दबिश तेज कर दी है। 
जून में अटाला में बवाल हुआ था, जिसमें तत्कालीन आइजी समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। आरोप था कि जावेद पंप ने ही मैसेज भेजकर लोगों को अटाला में बुलवाया था और बवाल के लिए उकसाया था। इसी आधार पर उसे मास्टरमाइंड बताते हुए मुकदमा कायम किया गया था और अवैध मकान को ढहाने की कार्रवाई की गई थी। उसके जेल जाने के बाद बाकी सदस्य भी लोगों को भड़का रहे थे, जिस पर गैंगस्टर का मुकदमा लिखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad