Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आपका बेटा हूं सुख दुख में सदैव खड़ा रहूंगा: डॉ संगम मिश्र

SV News

जसरा, प्रयागराज (राजेश सिंह)। दलित महासम्मेलन का आयोजन सब्जी मंडी जसरा में किया गया। मुख्य अतिथि डॉ संगम मिश्र के आने पर दलित समाज के लोगों ने अंग वस्त्र एवं माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। दलित समाज के लोगों ने संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर जिंदाबाद के नारे लगाए। डॉ संगम मिश्र ने भारी भीड़ के बीच में कहा मैं आपके हर सुख दुख में सदैव उपस्थित रहूंगा और मैं आपकी सेवा करने के लिए आया हूं। संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर ने जो संविधान बनाया है, उसी पर चलकर के ही देश को समृद्धि और शांति के रास्ते पर आगे बढ़ाया जा सकता है। मैं यमुनापार की बेरोजगारी और गरीबी को हर हाल में दूर करने का पूरा प्रयास करूंगा। आसपास के गांव से आए हुए लोगों के द्वारा बिजली पानी की समस्या बताए जाने पर डॉ संगम मिश्र ने कहा उच्च अधिकारियों से मिल कर इन समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक राजाराम चौधरी ने अंग वस्त्र एवं फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। अपने भाषण में दलित महा सम्मेलन के आयोजक राजाराम चौधरी ने कहा दलित के सम्मान में, डॉ संगम मिश्र मैदान में। उन्होंने दलित समाज के लोगों से कहा की डॉक्टर संगम मिश्रा हमारे हर सुख दुख में सदैव खड़े रहेंगे। इसलिए यमुनापार के लोग, दलित समाज के लोग पूरी ताकत के साथ डॉ संगम मिश्र को 2024 में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भारी मतों से विजई बनाएं। दूर दराज गांवों से सैकड़ो की संख्या में आए दलित समाज के लोग डॉ संगम मिश्र जिंदाबाद के नारे लगातार लगाते रहे। कार्यक्रम में उपस्थित राम आधार तिवारी जी ने डॉक्टर संगम मिश्र जिंदाबाद का नारा लगाया और कहा डॉ संगम मिश्र यमुनापार की तकदीर हैं और तस्वीर हैं। दलित महासम्मेलन में महत्वपूर्ण योगदान के साथ दिलीप ने डॉ संगम मिश्र का जोरदार स्वागत एवं समर्थन किया। इसी कड़ी में एस.के. तिवारी ने भी दलित समाज के सेवा संकल्प एवं समर्थन के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। सुशील शर्मा आदि वक्ताओं ने डॉ संगम मिश्र के विषय में विस्तार से बताया। इस दलित महा सम्मेलन का संचालन शंकरदेव त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज धरती के लाल डॉ संगम मिश्र को आप अपना आशीर्वाद एवं समर्थन प्रदान करें। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान संगम लाल विजय सिंह, राजा बाबू पाठक, दिनेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, राम आधार तिवारी, यश विक्रम, आकाश, घनश्याम, सतीश चौधरी, नंदलाल विजयलक्ष्मी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad