प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर थाना करछना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गंगा कछार के पास से चार वाहन चोर दबोचे गए। जिनके कब्जे से आठ बाइक बरामद की गई है।
बता दें कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद, दरोगा उमेश यादव, दरोगा आकाश कुमार, दरोगा अजय सिंह व दरोगा हरिशंकर मिश्रा ने पुलिस सिपाहियों के साथ चार वाहन चोर अभय प्रताप सिंह पुत्र अशोक बहादुर सिंह निवासी पिपरांव घोड़ेडीह थाना करछना, योगेश कुमार यादव उर्फ मंटू पुत्र त्रिभुवन नाथ यादव निवासी देहली भगेसर थाना करछना, विवेक यादव पुत्र शिवनिवास यादव निवासी ग्राम तेंदुई थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, आकाश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी घोड़ेडीह थाना करछना को थाना क्षेत्र करछना के ग्राम डीहा कछार से गिरफ्तार कर कब्जे से आठ बाइक बरामद की गई तथा जामा तलाशी से तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। थाना प्रभारी करछना नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।