घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, हुई कार्रवाई
प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के हंडिया नगर में स्थित शकुंतला हास्पिटल में बुधवार की देर रात अस्पताल के स्टाफ के द्वारा मरीज और तीमारदार की जमकर पिटाई की गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। अस्पताल के स्टाफ हेलमेट और राड से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। महिला के चीखने-पुकारने की आवाज सुनाई दे रही है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले में अस्पताल के एक कर्मचारियों के खिलाफ नामजद समेत समेत आधा दर्जन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
हंडिया नगर में स्थित बच्चों के एक अस्पताल शकुंतला हॉस्पिटल में रात में अस्पताल के स्टाफ और तीमारदारों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद स्टाफ में एकजुट होकर मरीज और उसके साथ आए तीमारदार को पीटना शुरू कर दिया। हेलमेट और रॉड से बुरी तरह से पिटाई की गई। घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई है। इसी दौरान तमाम लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की और कुछ आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई है।
इस मामले में हंडिया कोतवाली क्षेत्र के भीटी निवासी वर्षा पत्नी रामबीर ने अस्पताल के एक कर्मचारी के नामजद समेत आधा दर्जन स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हंडिया थाना क्षेत्र के भीटी की रहने वाली वर्षा ने बताया कि वह अपने बच्चे का उपचार कराने के लिए पति रामबीर के साथ शकुंतला हॉस्पिटल हंडिया आई थीं। डॉक्टर साहब मरीज को देख रहे थे। उसके पति डॉक्टर से बच्चे का अच्छा उपचार करने के लिए बात कर रहे थे। इसी दौरान आलोक नामक अस्पताल के कर्मचारी ने उसके पति को मारना पीटना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर अस्पताल के कई और कर्मचारी आ गए और वह भी मारने पीटने लगे।