करछना के देवरी कला गांव के समीप आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मेजा-मांडा थाना के बार्डर पर लक्षन चौकठा गांव के समीप सड़क किनारे खेत में मिले करछना के देवरी कला गांव निवासी पवन कुमार का शव जब पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को गांव पहुंचा तो आक्रोशित लोगों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर एसडीएम करछना व एसीपी मेजा के समझाने बुझाने पर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। ज्ञात हो कि बुधवार को करछना के देवरी कला गांव निवासी दवा कारोबारी पवन कुमार भारतीया (35) की हत्या कर लाश को मेजा-मांडा की सीमा पर लक्षन चौकठा गांव के पास हाईवे के किनारे फेंक दिया गया था। बुधवार सुबह घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। मेजा पुलिस ने शव का पंचायतनामा कराकर आगे की कार्रवाई शुरू की तब जाकर मामला शांत हुआ था। कारोबारी की हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मेजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज कर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
वहीं गुरुवार को शव पोस्टमार्टम के बाद पंहुचा तो मृतक पवन कुमार के परिजनों ने करछना थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव के सामने प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर एसडीएम करछना व एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र पंहुच गए। दोनों अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया।