मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्ललाहो अलैव वसल्लम की यौमे पैदाइश के मौके पर मेजा क्षेत्र में जश्न का माहौल रहा। गुरुवर को क्षेत्र के कोटहा गांव के नूरी मस्जिद से भव्य जूलूस निकाला गया जो लोटाढ़ के रास्ते नंगा शाह बाबा के मजार जरार में जाकर समाप्त हुआ। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया जुलूस में नूरी मस्जिद के इमाम हाफिज कौसर फिरोज, अब्दुल वहिद ख़ान, अब्दुल हई खान,कुद्दुस खान, मोहम्मद कैफ खान,आलम खान,नफीस खान, डॉ जाकिर हुसैन, जाफर खान, केपी , बब्बू खान, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद जैद, इमरान खान,रेहान खान व समाजसेवी फिरोज खान सहित आदि लोग मौजूद रहे।
सरकार की आमद मरहबा की गूंज के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में खांसी भीड़ रही। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोग हाथों में देश का तिरंगा तथा इस्लामी परचम लेकर चल रहे थे। हुजूर के शान में नात शरीफ दरूद शरीफ पढ़ा जा रहा था।
जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस में सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए लोग चल रहे थे। शांति सुरक्षा के मद्देनजर चौकी प्रभारी मेजारोड विकास कुमार सिंह, उप निरीक्षक इश्तियाक अहमद, विपिन कुमार,सुधीर कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।