प्रयागराज (राजेश सिंह)। उज्जैन में बच्ची के साथ हुई शर्मनाक घटना के बाद बच्ची के प्रयागराज होने की सूचना पर पुलिस बच्ची के परिवार का पता लगाने में जुटी थी। थानों में दर्ज बच्चियों के गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस परिजनों से संपर्क कर जानकारी हासिल कर रही थी। इसी बीच दरिंदगी की शिकार बच्ची के सतना जिले की होने की सूचना पर फिलहाल पुलिस ने राहत की सांस ली।
मानवता को झकझोर देने वाली उज्जैन की घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी। थानों में दर्ज बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही थी। इस आधार पर बच्चियों के परिजनों से मिलकर जानकारी हासिल की जा रही थी। छह माह के भीतर कई बच्चियों के लापता होने की सूचना विभिन्न थानों में दर्ज कराई गई है। उज्जैन की घटना के बाद पुलिस ने फिर पुरानी रिपोर्ट को निकालकर छानबीन में जुटी थी। इसी बीच पता चला कि बच्ची प्रयागराज की नहीं बल्कि सतना जिले की है।
दो दिन पहले बड़नगर रोड मुरलीपुरा क्षेत्र स्थित दंडी स्वामी आश्रम के पास से महाकाल थाना पुलिस ने एक नाबालिग को बेसुध अवस्था में चरक अस्पताल पहुंचाया था। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उन्हें पता चला था कि इस नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ है। नाबालिग के प्राइवेट पार्ट्स में गंभीर चोट आने की बात भी डॉक्टरों ने कही थी, जिसके बाद उसे इंदौर रेफर किया गया था।
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला था कि नाबालिग की भाषा कुछ अलग है, जिससे यह अनुमान लगाए गए थे कि यह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली है, लेकिन गुरुवार सुबह पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग सतना की रहने वाली है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 24 सितंबर 2023 को सतना जिले के थाना जैतपुर में दर्ज हुई थी। यहीं से नाबालिग उज्जैन पहुंची जहां 25 सितंबर को उसके साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग सतना जिले के एक गांव में अपने बड़े भाई और दादा के साथ रहती है। जहां वह कक्षा आठवीं की छात्रा है। बच्ची के मानसिक रूप से कमजोर होने की जानकारी भी मिली है। उसकी मां उसे बचपन में ही छोड़कर चली गई थी, जबकि पिता अर्धविक्षिप्त हैं। नाबालिग के अचानक गायब होने पर उसके दादा ने सतना जिले के जैतपुर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और उसकी उम्र लगभग 15 वर्ष बताई थी।
सूत्रों का ये भी कहना है कि जब उज्जैन में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई, तो सतना की पुलिस ने उज्जैन पुलिस से संपर्क साधा था और नाबालिक के फोटो के साथ ही उसके फुटेज के आधार पर नाबालिग के सतना के होने की जानकारी मिल गई थी। बताया जाता है कि इस मामले को लेकर सतना पुलिस जल्द उज्जैन पहुंचने वाली है। सतना पुलिस ने बच्ची के सतना के होने की पुष्टि की है।
उज्जैन में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आरोपी (भरत सोनी) को कठोर दंड दिया जाएगा...मैं लगातार स्थिति की जानकारी ले रहा था। इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं...उसने मध्य प्रदेश की आत्मा को घायल किया है...वो मध्य प्रदेश की बेटी है।"