मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा तहसील क्षेत्र के गांव ओन्नौर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन 7 सितंबर को होगा। मटकी फोड़ प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से शुरू होकर मटकी फूटने तक जारी रहेगा जबकि रंगारंग कार्यक्रम, डांस प्रतियोगिता रात्रि 8 बजे से शुरू होगा।
कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हरे कृष्ण सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को इंडक्शन चूल्हा देकर पुरस्कृत किया जाएगा जबकि रात्रि में डांस कंपटीशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम तीन विजेताओं को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा और साथ ही कंपटीशन में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर नवाजा जाएगा।
हरे कृष्ण सेवा समिति के सदस्य पत्रकार मनोज यादव एवं पत्रकार अजय मिश्रा ने बताया कि रात्रि 8 बजे से रंगारंग कार्यक्रम के दौरान प्रयागराज जागरण ग्रुप द्वारा विशेष प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी में हरे कृष्ण सेवा समिति के सदस्य अवधेश यादव, जितेंद्र यादव, हरिश्चंद्र यादव, रवि बिन्द, अजय यादव, राजू यादव, राजन मिश्रा, नीरज यादव, राहुल मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, गोविंद यादव, रज्जन प्रसाद यादव सहित सभी ग्रामवासी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं। सभी सदस्यों ने क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।