घंटों बाद मेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की लिखापढ़ी
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के लक्षन चौकठा गांव के समीप सड़क किनारे खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मेजा-मांडा थाना क्षेत्र का बार्डर होने की वजह से सूचना पर दोनों थानों की पुलिस पंहुच गई। मांडा पुलिस ने शव मेजा थाना क्षेत्र में होने की बात कही। वहीं जानकारी पर मेजा पुलिस भी पहुंच गई और सीमा विवाद में मामला उलझा रहा। पुलिस द्वारा युवक के परिजनों को सूचना दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा तहसील क्षेत्र के मांडा थाना व मेजा थाना के बार्डर पर लक्षन चौकठा गांव के समीप मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग के दक्षिणी तरफ सड़क किनारे खेत में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर दोनों थानों की पुलिस पंहुच गई है। शव की शिनाख्त उसके आईडी कार्ड के आधार पर पवन कुमार पुत्र संगम लाल निवासी देवरी कला, खाईं थाना करछना के रुप में हुई। दोनों थानों का बार्डर होने के कारण सीमा विवाद में पुलिस उलझी हुई है। वहीं जब इस संबंध में थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि शव मेजा थाना क्षेत्र में है। शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की जा रही है।
युवक का शव मिलने से स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल युवक की हत्या की गई या मामला कुछ और है। यह पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।