Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शिक्षक के बेटे का असम राइफल्स में चयन, खुशी

SV News

चंदौली (राजेश सिंह)। जिले के शहाबगंज ब्लॉक के डुमरी गांव के मध्यम परिवार के युवक अमन यादव का असम राइफल में चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल है। बता दें कि घर में आजादी के बाद फोर्स में पहली पोस्टिंग की खबर सुनते ही परिवार सहित गांव के लोग झूम उठे। अमन यादव ने हासिल किए गए मुकाम का श्रेय अपने परिवार, गांव और रिश्तेदार को दिया। ग्राम डुमरी क्षेत्र पंचायत शहाबगंज जनपद चंदौली निवासी शिवपूजन यादव का सबसे छोटा पुत्र अमन यादव अपने पहले प्रयास में ही असम राइफल में चयनित हो गए। अमन यादव के पिता क्षेत्र के भोलानाथ इंटर कॉलेज वोलीपुर, शहाबगंज में अध्यापन का कार्य करते हैं। अमन का सपना बचपन से ही फोर्स में जाने का था। लेकिन घर में परिस्थिति ठीक ना रहने के कारण पिता का हाथ भी बंटाता था और समय मिलने पर सपने की तैयारी भी करता था। हाई स्कूल की पढ़ाई गांधी स्मारक इंटर कॉलेज शहाबगंज चंदौली, इंटरमीडिएट की पढ़ाई भगवानदास इंटर कॉलेज एकौना, शहाबगंज चंदौली से उत्तीर्ण करने के पश्चात एनडीए की तैयारी करने के लिए प्रयागराज चले गए। जहां एनसीसी लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए भी करने लगे। इसी दौरान स्पेशल एनसीसी कोर के लिए असम राइफल की निकली भर्ती में अमन का चयन हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad