मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती क्षेत्र के गोशौरा कला चंपारण स्टेट स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल में धूमधाम से मनाई गई । सर्वप्रथम रघुपति राघव राजा राम भजन से विशेष प्रार्थना सभा का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक डॉ स्वतंत्र मिश्रा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
स्वतंत्र मिश्रा ने छात्र छात्राओं को बताया कि महात्मा गांधी जी हम सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। आज भारत में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में गांधी जी के विचारों का सम्मान किया जाता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे विद्यालय के डायरेक्टर सुशील मिश्रा ने गांधी जी के अविश्वरणीय योगदान के बारे में छात्र-छात्राओं को अनेको तथ्य बताएं। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को भारत के दो महापुरुषों का जन्म हुआ था। स्वाधीनता संग्राम के महानायक महात्मा गांधी तो इसी दिन सादा जीवन उच्च विचार के महान व्यक्तित्व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने भी जन्म लिया था देश के इन दोनों महापुरुषों का योगदान अक्षुण्ण है।
इस बार गांधी जयंती को स्वच्छता ही सेवा के रूप में मनाया गया। सुबह 1 घंटे श्रमदान के जरिए स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में वृहद वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़कर हिस्सा लिया।