मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना चुनार पुलिस द्वारा बैंक में चोरी का प्रयास करने वाला चोर गिरफ्तार किया गया है और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है।
बता दें कि थाना चुनार पर शनिवार 30 सितंबर को वादी ज्योती रावत प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक शाखा मगहरा थाना चुनार द्वारा अज्ञात के विरूद्ध बैंक में चोरी करने के प्रयास के सम्बंध में लिखित तहरीर दी गयी। उक्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में मंगलवार को दरोगा शिवजी सिंह यादव ने थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित अभियुक्त ओमित सिंह पुत्र अश्वनी कुमार सिंह निवासी डोमनपुर थाना कछवां को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा, रूखानी, छेनी, टांगी, लोहे का सम्बल, आरी, एलपीजी गैस सिलेण्ड, गैस कटर व मोटर साइकिल हीरो होन्डा स्पलेण्डर (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।