कहा - जनता के सहयोग से कमियों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेजा के नए अधीक्षक डा. बब्लू सोनकर ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान अधीक्षक डा. ओमप्रकाश से पदभार लिया। वहीं निवर्तमान अधीक्षक ओमप्रकाश को सीएचसी रामनगर का अधीक्षक बनाया गया है।
प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. आशू पाण्डेय ने 12 अक्तूबर को डॉक्टर ओमप्रकाश को रामनगर,डॉक्टर समीम को कोरांव का अधीक्षक और डॉक्टर बब्लू को मेजा का प्रभारी बनाया है।वहीं शुक्रवार को ए सीएमओ डॉक्टर ऋतुराज और डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव ने डॉक्टर बब्लू सोनकर को डॉक्टर ओमप्रकाश से चार्ज दिलाया।
नए चिकित्साधिकारी ने अस्पताल की व्यवस्था में कसावट और उपलब्ध सुविधाओं, संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने की बात कही। गौरतलब है कि डॉक्टर बब्लू सोनकर विगत लगभग 10 वर्षों से कार्यरत हैं।उनको यहां का काफी अनुभव है।उन्होंने कोरोना संकट की घड़ी में भी उन्होंने कोविड वार्ड विकसित कराने के साथ मरीजों के उपचार के लिए योजनाबद्घ तरीके से कार्य किया। निश्चित तौर पर अस्पताल की व्यवस्थाओं में और सुधार होगा।