प्रयागराज (राजेश सिंह)। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शहर से लेकर देहात तक जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्कूलों, कालेजों व मंदिरों में लोग श्रमदान कर साफ-सफाई किया। इसी क्रम में रविवार को प्रयागराज में मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई और साफ-सफाई की।
वहीं वात्सल्य सभागार में आयोजित कुटीर उद्योग प्रदर्शनी के दौरान मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी का डॉ कृतिका अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं डॉ शिखा दरबारी ने मंदिर परिसर में मुख्य पुजारी को ड्रम तकनीकी उपकरण सौंपा। इस मौके पर योगेश्वर राय आयकर निरीक्षक प्रयागराज मौजूद रहे।