मेजा के चपरतला गांव की घटना, पुलिस कार्यवाही में जुटी, परिजनों में कोहराम
मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़ 'बाबा'/श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के चपरतला गांव स्थित पेट्रोल पंप पर बतौर मैनेजर पद पर कार्यरत युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इससे कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुची पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी रही।
मेजा थाना क्षेत्र के तुडीहार (रामचंद्र का पूरा) गांव निवासी ओमशंकर (30) पुत्र जटाशंकर शुक्ला चपरतला गांव स्थित चिंतामणि एचपी पेट्रोल पंप पर बतौर मैनेजर पद पर कार्यरत थे। रोजाना की तरह बुधवार सुबह वह पंम्प पहुचें। इस दौरान शाम पम्प परिसर में बने कमरें के अंदर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी पर कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बंद दरवाजे को तोड़कर फंदे से शव नीचे उतारा। घटना की सूचना पर घर मे भी कोहराम मच गया।रोते बिलखते परिजन भी पंम्प पहुचें।
बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा एवम परिवार का जिम्मेदार सदस्य था। घटना को लेकर मृतक की पत्नी व दो बच्चों समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी रही।