मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
दिव्यांगजन शशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के मद्दे नजर मेजा ब्लाक में दिव्यांग शिविर का आयोजन डॉ. सुरेश के नेतृत्व मे किया गया। सहायक विकास अधिकारी (समाज) सुशांतु पांडेय ने बताया कि 216 दिव्यांगों का राजिस्ट्रेशन हुआ और 40 प्रतिशत दिव्यांगता से प्रभावित कुल 90 दिव्यांगजनो का प्रमाण पत्र तैयार किया जिसे ऑन लाइन वितरित किया जायेगा। शासन द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं जिसमें दिव्यांग भरण पोषण अनुदान व कृत्रिमअंग सहायक उपकरण, दुकान निर्माण संचालन ऋण योजना, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार,दिव्यांगता निवारण के लिए शल्य चिकित्सा अनुदान तथा विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू डी आई डी) आदि योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के उद्देश्य से मेजा ब्लाक के सभागार में शिविर आयोजित हुआ। शिविर में उपस्थित दिव्यांगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ऐसे दिव्यांगजन तीन वर्ष पूर्व जिन्हें योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है। उन्हें वर्तमान में कृतम अंग सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हांकन के साथ -साथ ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बने हुए हैं।के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एव यूनिक डिसएविलटी कार्ड (यू डी आई डी) बनाए जानें की कार्यवाही पूर्ण की गई। इस मौके पर बीडीओ सरिता सिंह, ए डी ओ (पंचायत) अखिलेश तिवारी, सचिव राजेश त्रिपाठी, संजय शुक्ला, नीरज यादव, रवि शुक्ला, राजेश तिवारी, डॉ. अनुरुद्ध सिंह, डॉ.शनि सिंह,डॉ. शंकल्प शुक्ला, डॉ. जय शंकर पटेल तथा डॉ. सुभाष मय टीम शिविर में प्रमुख रूप से मौजूद रहे।