मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। रविवार को मेजा के जमुआ गांव में पूजा हास्पिटल में निदेशक सत्यम यादव के द्वारा नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 27 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया, जबकि सैकड़ों नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया। रोगियों को नि:शुल्क चश्मा एवं दवाइयां वितरित की गई। नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ आशीष केशरवानी ने नेत्र रोगियों का उपचार कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की। निदेशक सत्यम यादव ने बताया कि कोरांव निवासी सरल जैसल, साड़ी उमान गांव निवासी शशिकांत मिश्रा का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया। जमुआ गांव के राकेश यादव व अवधेश कुशवाहा के आंखों की जांच की गई। अंतरी अमिलिया गांव निवासी सुंदरी प्रजापति व रामपाल यादव को चश्मा दिया गया। गुनई गांव निवासी रजवंती देवी व मेजाखास निवासी बबलेश पटेल के आंखों की जांच कर दवाएं एवं ड्राप दिया गया। इसी तरह सैकड़ों मरीजों के आंखों की निःशुल्क जांच की गई। मरीजों ने निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर की जमकर सराहना की।