प्रयागराज (राजेश सिंह)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में एक अक्तूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक और व्यापारिक संगठनों की ओर से अभियान चलाकर साफ सफाई की गई और लोगों को इसके लिए जागरूक किया गया।
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के रोटरेक्ट क्लब तथा तथा रैपिड एक्शन फोर्स के संयुक्त तत्वाधान में संगम के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया। रोट्रैक्ट क्लब की प्रभारी अधिकारी प्रोफेसर ज्योत्सना सिन्हा ने बताया कि संस्थान के टेकनोक्रेट्स और रैपिड एक्शन फोर्स के सदस्यों के साथ गांधी जयंती के अवसर पर संगम किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के आदर्शों को याद करते हुए राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करना और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में योगदान करना था। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) एमएनएनआईटी के सदस्यों ने घाटों की सफाई में सहयोग किया।
विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने किया सफाई
विद्युत विभाग की ओर से रविवार को विद्युत संयंत्रों के अग्रिम अनुरक्षण के लिए अनुरक्षण माह की शुरुआत हुई। इससे पहले केंद्र सरकार के स्वच्छंजलि अभियान के तहत मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारियों ने कार्यालय व उपकेंद्र परिसर की साफ-सफाई की। एक अक्तूबर से लेकर 31 अक्तूबर तक चलने वाले अनुरक्षण माह अभियान में विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से उपकेंद्र, ट्रांसफार्मर, पोल और बिजली लाइन के आस-पास की साफ-सफाई की जाएगी।
मुख्य अभियंता के अनुसार इस अभियान की मदद से विद्युत आपूर्ति में बाधाएं दूर होंगी। अभियान के पहले दिन परिसर की साफ-सफाई करने वालों में मुख्य अभियंता के अलावा अधीक्षण अभियंता भरत सिंह, मुकेश बाबू, नजम अहमद, प्रशांत सिंह, अधिशासी अभियंता राम अवध यादव, शिवम रंजन और आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।
शिक्षकों और छात्रों ने किया साफ-सफाई
विकास विद्यालय ईश्वर शरण आश्रम प्रयागराज में स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि भारत को साफ सुथरा करना गांधी जी का सपना था। विशेष कर ग्रामीणों में जागरूकता पैदा करना कि वह शौचालय का प्रयोग करें, खुले में न जाएं। गांधी जी का चश्मा इस अभियान का प्रतीक चिन्ह है। इस अवसर पर शादियाबाद के पार्षद ज्ञानेंद्र मिश्रा पीसी पटेल, ओपी तिवारी, केशव प्रसाद मिश्रा, दीपिका, विभा, यशवी, सुष्मिता, ममता, रंजन, दयाशंकर, रमेश संतोष के साथ छात्रों ने भी विद्यालय परिसर में सफाई की।
लालगोपालगंज में की गई साफ-सफाई
गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लालगोपालगंज नगर में सफाई अभियान चलाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष के पति मुख्तार अहमद के साथ नगर पंचायत के तमाम कर्मचारियों और नगर के संभ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया।