क्रशर प्लांट संचालकों से एसडीएम ने दिलवाई सहायता राशि और दिया आश्वासन
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा के बंधवा गांव में रविवार को भोर में करीब चार बजे अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पार कर रही करीब 41 भेड़ों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह होते ही चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर उपजिलाधिकारी मेजा अमित कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे। लेकिन ग्रामीण क्रशर प्लांट वालों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। वहीं घंटों समझाने के बाद ग्रामीण नहीं मान रहे थे तो एसडीएम ने क्रशर प्लांट संचालकों को बुलाकर सहायता राशि दिलवाई और आगे भी सहायता कराने व सीसीटीवी कैमरे से जांच कर ट्रक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर दिया।
बता दें कि रविवार सुबह बंधवा गांव निवासी भेड़ पालक महेंद्र पाल पुत्र रमेश पाल अपनी भेड़ों को चारा पानी देने के लिए सड़क पार करा रहा था कि अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे मौके पर तकरीबन 41 भेड़ों की मौत हो गई। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन ग्रामीण नहीं मानें। तब एसडीएम मेजा अमित कुमार गुप्ता ने घंटों प्रयास कर उन्हें कुछ सहायता राशि दिलवाई तब जाकर ग्रामीण मानें। मौके पर नायब तहसीलदार अनुग्रह नारायण, थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय, चौकी प्रभारी मेजारोड विकास कुमार सिंह मय फोर्स मौजूद हैं।