प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के बलीपुर नेशनल के समीप हंडिया से प्रयागराज की ओर जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खाईं में चली गई और पेड़ से टकराने के कारण बस क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को हंडिया कस्बा लाला बाजार निवासी बस चालक मोहम्मद मोनू पुत्र मोहम्मद नन्हे खाली बस को लेकर प्रयागराज की ओर जा रहा था, जैसे ही वह बलीपुर बाजार के पास स्थित नवीन सब्जी मंडी के पास पहुंचा था, कि बारिश होने के कारण उसकी बस फिसल कर नेशनल हाईवे के किनारे खाईं में चली गई और पेड़ से टकराने के कारण ड्राइवर बस के अंदर फस गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची उतरांव पुलिस ने घायल बस चालक को जेसीबी की मदद से बाहर निकाल कर डायल 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया है। बस चालक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि बस खाली थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।