प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। प्रतिष्ठान पुरी झूंसी में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ संगम मिश्र ने व्यापक सफाई अभियान चलाया। उनके साथ मोहल्ले के कई वरिष्ठ नागरिक एवं बड़ी संख्या में युवाओं एवं महिलाओं ने इस सफाई महा अभियान में हिस्सा लिया। यह सफाई अभियान डॉ सी.डी. तिवारी के यहां से होते हुए सेंट्रल एकेडमी स्कूल के आगे लाल चौक चौराहे तक चलाया गया। लगभग दो घंटे चले इस सफाई अभियान में डॉ संगम मिश्र ने सड़क व नाली की अच्छी तरह से सफाई की।कूड़ा व कचरा इकट्ठा करके कूड़ा गाड़ी में रखकर उचित स्थान पर पहुंचाया गया। लाल चौक में लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरुक करते हुए डॉ संगम मिश्र ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छता पर सदा लोगों को जागरुक करते थे। उन्होंने कहा की महात्मा गांधी जी स्वयं भी अपने आश्रम की सदैव साफ सफाई किया करते थे। बापूजी के स्वच्छता विचार को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित कर दिया। प्रधानमंत्री जी स्वयं झाड़ू लेकर देश की सफाई के लिए निकल पड़े। श्री मिश्र ने कहा सफाई अभियान पखवाड़ा लगातार चलता रहेगा। सफाई अभियान में से एस.के. तिवारी, शंकरदेव त्रिपाठी, दिवाकर, संजय, रंजना, घनश्याम, आकाश, अंकुर, लल्लन आदि बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया।