प्रयागराज (राजेश सिंह)। लखनऊ हाईकोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता मधुलिका यादव पूर्व उपाध्यक्ष/प्रत्याशी बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश का बुधवार को जन्मदिन उनके सभी जूनियर अधिवक्ताओं ने बड़े ही धूमधाम से मनाया। सुबह से ही जन्मदिन की बधाई देने वालों का आना-जाना लगा रहा। वहीं अधिवक्ता मधुलिका यादव के आवास पर बधाई देने पहुंचे उनके जूनियर अधिवक्ता जनपद अमेठी से दिनेश यादव, अटरिया सीतापुर से अनूप यादव, शैलेंद्र यादव ने पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की बधाई देते हुए लंबी उम्र की कामना की। वहीं एम.एल.सी. शशांक यादव की अध्यक्षता में समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक की गई। जिसमें सभी राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ अधिवक्ता जितेन्द्र यादव जीतू, अधिवक्ता व्रह्मेन्द्र सिंह, अधिवक्ता अभिषेक यादव सहित कई नवनियुक्त पदाधिकारियों काे सम्मानित किया गया।