मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। फरियादियों से शालीनता का बर्ताव करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाये। महिला अपराधों पर सक्रियता पूर्वक कार्यवाई हो। लंबित विवेचना अविलंब पूर्ण किये जायें।
मांडा थाने के औचक निरीक्षण में शनिवार सायं आये डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी ने दौरान निरीक्षण पुलिस कर्मियों को उक्त निर्देश दिया। उन्होंने थाने के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। थाना परिसर के साफ सफाई व कार्यालय के रखरखाव की उन्होंने सराहना की। डीसीपी यमुनानगर ने थाने के पुलिस कर्मियों व सभी दरोगाओं के साथ एक बैठक कर आमजन से शालीनता का व्यवहार करने की सलाह दी। निर्देशित किया कि अपराध उन्मूलन में किसी भी तरह का दबाव पुलिस कर्मी बर्दाश्त न करें। जो गलत हो, उसके खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाये। इंस्पेक्टर मांडा संजय संधू व थाने के पुलिस कर्मियों के साथ मांडा खास बाजार में पैदल भ्रमण भी किया।