मेजा, प्रयागराज। मेजारोड सब्जी मंडी के पास से एक युवक की बाइक चोरी हो गई। वह सब्जी खरीदने के बाद देखा कि बाइक गायब हो गई। वह मेजा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं मेजा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बता दें कि नरवर चौकठा गांव निवासी पवन कुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह जिओ कम्पनी में मेजा मार्केट का काम करता है। 23 नवंबर को वह मेजारोड मार्केट में काम करने के बाद वापस आते समय शाम सात बजे सब्जी खरीदने के लिए मेजारोड सब्जी मंडी में रुका और बाइक खड़ी कर सब्जी लेने गया। वापस देखा कि बाइक गायब है। वह काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। अंततः वह पुलिस से गुहार लगाई।