समाजसेवी के अथक प्रयास से पूर्व मंत्री ने दिया आश्वासन
करछना/हंडिया, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। हंडिया विधानसभा के दुमदुमा गांव निवासी समाजसेवी व सपा नेता संजय यादव के प्रयास से व पूर्व मंत्री के आश्वासन पर जल्द ही लटकहा-दुमदुमा गंगा घाट का पांटून पुल शुरू होने वाला है।
बता दें कि करछना विधानसभा व हंडिया विधानसभा को जोड़ने वाला लटकहा-दुमदुमा गंगा घाट पर बनने वाला पांटून पुल का निर्माण धीमी गति से शुरू हुआ है। इस मसले पर दुमदुमा गांव निवासी समाजसेवी व सपा नेता संजय यादव ने पूर्व मंत्री कुंवर उज्जवल रमण सिंह से वार्ता कर समस्या बताई। वहीं पूर्व मंत्री कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द पांटून पुल शुरू करने की मांग की। वहीं सपा नेता संजय यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही करीब दस से पंद्रह दिनों में पांटून पुल का निर्माण कर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की है। जिससे की लंबी दूरी कम समय में तय की जा सकेगी।