मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। क्षेत्र के गौरैया कला गांव में बाउंड्री फांदकर चोरी करने के आरोप में एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मांडा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि मांडा थाना क्षेत्र के गौरैया कला गांव निवासी शिव देवी पत्नी रविन्द्र प्रताप सिंह ने मांडा थाने में तहरीर देकर बताया था कि 23 नवंबर की रात्री लगभग ढाई बजे उसके घर की बाउण्ड्री फांदकर घर के पीछे का ताला तोड़ कर घर में घुस कर दो चोर चोरी कर रहे थे कि तब तक घर के लोग जाग गए।
उसने आरोप लगाया था कि चोर आशीष कुमार पाण्डेय निवासी सुरवादलापूर थाना माण्डा को मौके पर पकड़ लिया और एक चोर नाम पता अज्ञात अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया। भुक्तभोगी ने बताया कि घर के अंदर देखा तो कमरे के अन्दर एक बक्से का ताला तोड कर उसमें रखा 50 हजार रुपए चोर ले कर भाग गया था। मौके पर डायल 112 पुलिस को बुलाकर आशीष कुमार पाण्डेय को पुलिस के हवाले कर दिया था। वहीं तहरीर लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर 26 नवंबर को एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।