मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। माण्डा ब्लॉक के भरारी ग्राम पंचायत निवासी शुभम द्विवेदी का चयन केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी स्तर पर चयन होने से क्षेत्रवासियों में काफी खुशी का माहौल है ।
पिता राजेश द्विवेदी और माता सुनीता देवी के खुशी का ठिकाना नहीं है,। शुभम द्विवेदी ने अपने सफलता का पूरा श्रेय माता- पिता,गुरुजनों और युवाशक्ति माण्डा को दिया है। शुभम द्विवेदी पढ़ाई के साथ-साथ युवाशक्ति माण्डा के भी प्रमुख सदस्य है,अभी हाल ही में शुभम द्विवेदी के मित्र और युवाशक्ति माण्डा के संचालक रवि भूषण द्विवेदी का भी बिजली विभाग में एक्सक्यूटिव असिस्टेंट के पद पर चयन हुआ था। शुभम द्विवेदी का कहना है कि पढ़ाई के साथ- साथ कोरोना काल मे युवाशक्ति संगठन के माध्यम से हमलोगों ने जो लोगो का मदद किया था उसका प्रतिफल आज मिल रहा है। पिता राजेश द्विवेदी ने शुभम के कड़ी मेहनत और गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।