Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

माघ मेला: अरैल में पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून का लीजिए मजा

 

sv news

नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ला 'घंटी')। महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर माघ मेला बसाने की परिकल्पना को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस सांस्कृतिक समागम में पहली बार संगम की लहरों पर संत-भक्त वॉटर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाएंगे। इसके लिए मुंबई की लिटमस प्राइवेट लिमिटेड से करार हो गया है। 

कैमराइन बोट की पहली खेप यहां पहुंच गई है। वॉटर स्पोर्ट्स का स्टेशन त्रिवेणी दर्शन के पास बनकर तैयार हो गया है। माघ मेला में वॉटर स्पोर्ट्स जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है।



हॉट एयर बैलूनिंग के लिए अरैल में टेंट सिटी के पास जगह देखी गई है। पर्यटन विभाग की ओर से इस योजना को अमली जामा पहना दिया गया है। नेवी के सेवानिवृत्त अफसर कमांडर निगम की देखरेख में वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां होंगी। टिकट का निर्धारण जल्द ही किया जाएगा।

मेले को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सभी प्रवेश द्वारों की खास सजावट की जाएगी। इसके लिए इंट्री प्वाइंट को खास बनाया जाएगा। इसके अलावा सभी पांटून पुलों पर भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इसके साथ ही स्पाई लाइटिंग भी कराई जाएगी।

यह मेला पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त होगा। मेले में प्लास्टिक बैंक बनेगा। जो लोग मेले में प्लास्टिक लेकर आएंगे, उनसे वह ले ली जाएगी। इसके बदले संतों-भक्तों और कल्पवासियों को जूट या कागज के बैग दिए जाएंगे। यह सिलसिला मेले भर चलेगा।

वॉटर स्पोर्ट्स के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यमुना किनारे त्रिवेणी दर्शन के पास से इसका संचालन होगा।- दयानंद प्रयाद, प्रभारी अधिकारी, माघ मेला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad