मेजा,प्रयागराज। (पवन तिवारी)
श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ से पूर्व रविवार को महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली
गई। विकास खंड मेजा अंतर्गत मेजा - मांडा मुख्य मार्ग पर गुनई गहरपुर में आयोजक पप्पू तिवारी के निवास पर श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कथा से पहले गांव स्थित पांच मंदिरों शीतला, अलोप शंकरी और बाबा बोलन नाथ धाम से होते हुए भक्ति भाव के साथ मुख्य यजमान स्व.श्रीनिवास तिवारी की धर्मपत्नी व पप्पू तिवारी की मां बेलाकली तिवारी के साथ महिला और पुरुषों ने सिर पर कलश लेकर कथा स्थल तक पहुंचे। यहां कलश में भरे जल से कथा स्थल की शुद्धि की गई। कथा वाचक पंडित आचार्य धनंजय जी महाराज के श्री मुख से कथा का वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से एक जन्मों का नहीं अपितु कई जन्मों का पाप नष्ट होकर नए शुभ कर्मों का उदय होता है।मनुष्य जन्म - मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। इस मौके पर विद्याकांत तिवारी,नरेश तिवारी,
प्रेमशंकर तिवारी ,रामनिहोर तिवारी,राधेश्याम तिवारी, इंद्रकुमार तिवारी,रवींद्र तिवारी,आशीष कुमार यादव और भुनेश्वर तिवारी मौजूद रहे।