अपराधियों पर अंकुश लगाना और पूर्व में चोरियों का खुलासा, दलालों का प्रवेश वर्जित
मऊआइमा, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। नव अंगतुक इंस्पेक्टर के मऊआइमा थाने का चार्ज लेते ही क्षेत्रीय दलालों में घबराहट।चर्चा है कि कई दलालों को थाने से खदेड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाने के पूर्व इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार कुशवाहा के लापरवाही बरतने एंव गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण पुलिस आयुक्त ने लाईन हाजिर कर दिया था।उनके स्थान पर राघवेन्द्र सिंह मऊआइमा थाने के नवागंतुक इंस्पेक्टर का चार्ज लिए। बताया गया है कि इंस्पेक्टर के चार्ज लेते ही दलाल उनको समझ नहीं पाए और थाने के बाहर धनादोहन कर इंस्पेक्टर से काम कराने की नीयत से साथ लेकर इंस्पेक्टर के पास पहुंच गए इंस्पेक्टर ने फरियादी की फरियाद सुनने के पूर्व दलाल को खदेड़ा दिए। बताया गया है कि फरियादी की बात सुन कर कार्य का आश्वासन दिए।आम चर्चा है कि दलालों को थाने में देखते ही इंस्पेक्टर भड़क जा रहे हैं यही नहीं महिला दलालों को भी इंस्पेक्टर ने बाहर का रास्ता देखा दिए। इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि सर्व प्रथम जिसका काम है वह स्वंय आए तथा दलाल कदापि न आएं। इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि सर्व प्रथम अपराधियों को गिरफ्तार करना चोरियों पर अंकुश लगाने हुए पूर्व में हुई चोरियों का पर्दाफाश करना है।