मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का छतवा ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता योगेश शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा कि आज भारत देश लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्पित अनेक योजनाओं से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। उसी प्रकार से 2047 में भारत विकसित होने का जो सपना देश के प्रधानमंत्री जी ने देखा है उस सपने को तब हम पूर्ण कर पाएंगे जब देश के प्रत्येक प्रदेश और प्रत्येक जिला और प्रत्येक ग्राम पंचायत विकसित होगे, आज हम लोग ये संकल्प ले कि भविष्य में छतवा गांव को विकसित कर भारत देश को विकसित करने में योगदान दे।
इस अवसर पर चिंता मणि तिवारी, अरविंद मिश्रा, हरी मोहन पांडेय, परमानंद निषाद, राम धारी निषाद, पप्पू, ग्राम पंचायत सचिव धनंजय यादव, राकेश शुक्ल, दीप चंद पटेल, हरीजी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सफल आयोजन के लिए ग्राम प्रधान कंचन मिश्रा का आभार व्यक्त किए।