मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। जन प्रतिनिधियों के प्रयासों के बाद विकास खंड मेजा के गुनईगहरपुर गांव में करोड़ों रुपये से निर्मित राजकीय महाविद्यालय में भारी खेल किया गया है। पेयजल व्यवस्था के लिए बनाया गया ओवर हेड टैंक से रिसाव हो रहा है, जिससे ओवर हेड टैंक किसी भी समय धराशाई हो सकता है। क्लास रूम से सटे इस ओवर हेड टैंक के गिरने से कक्ष को नुकसान पहुंच सकता है। महाविद्यालय परिसर में हैंडपंप तो है, लेकिन स्थापना के कुछ दिन बाद ही पानी देना बंद कर दिया। कालेज परिसर में बिछाई गई इंटर लांकिग जगह-जगह बैठ गई है। अन्य कार्यों में भी भारी लापरवाही की गई है।
मेजाखास से मांडा जाने वाले मार्ग से राजकीय महाविद्यालय तक पहुंचने वाला संपर्क मार्ग की हालत दयनीय है, पथरीले उबड़-खाबड़ मार्ग से कालेज तक पहुंचने में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को काफी दिक्कतें होती है। इस मार्ग के दोनो ओर खेत मालिक ने जमीन की सुरक्षा के लिए कटीली झांड़ियां लगा रखी है जिससे आवागमन के समय छात्र चोटिल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि महाविद्यालय का शिलान्यास निर्वतमान शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कर रखा था।