दुकानदारों से अब तक लाखों रूपया ऐंठ कर फर्जी रसीद काट चुके हैं जालसाज
मऊआइमा, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। छल कपट जालसाजी करते हुए फर्जी रसीद नाप माप विभाग का छपवाकर वर्षों से दुकानदारों ने लाखों रूपया ऐंठने का आरोप दो फ्राडियों पर लगाते हुए ग्रामीणों ने पकड कर पुलिस को सौंप दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलईबाजार निवासी निसार अहमद और अमर बहादुर सहित दर्जनों दुकानदारों का आरोप है कि वर्षों से दो लोग अपने को नाप माप विभाग का कथित कर्मचारी बताया कर लाखों रूपया ऐंठते चले आ रहे हैं। आरोप है कि फर्जी रसीद भी थमाते चले आ रहे हैं।बताया गया है कि इन जालसाजों की पोल तब खुली जब गत दिनों राजेश कुमार स्थाना वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप बांट तौल विज्ञान विभाग ने फर्जी रसीद बताते हुए नोटिस काट दिए। ग्रामीणों ने रविवार को नकली नाप माप विभाग के अरविंद कुमार कौशल,राम प्रकाश गौतम को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिए।तथा पकडे गए दोनों जालसाजों के खिलाफ तहरीर ग्रामीणों ने दी है।इस बाबत एसडीएम सोरांव गणेश प्रसाद कनौजिया से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि वह इस विभाग की सच्चाई पता लगवा रहे हैं। इंस्पेक्टर मऊआइमा राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है पूछताछ जारी है।