![]() |
सिपाही सांकेतिक फोटो |
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। विंध्याचल में सिपाही द्वारा दुकानदार से दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने उक्त सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।
बता दें कि विंध्याचल थाने में नियुक्त सिपाही रामविलास पासवान द्वारा एक दुकानदार के साथ अभद्रता व दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने तत्काल प्रभाव से उक्त सिपाही रामविलास पासवान को निलंबित कर दिया। जिससे थाने में हड़कंप मच गया। सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है।