प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रयागराज रिंग रोड पैकेज 1 एवं 2 के अंतर्गत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण रविवार को मेला अधिकारी, कुम्भ मेला, विजय किरन आनंद ने सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों ही पैकेज के अंतर्गत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से जीएसबी डालने का काम मार्च 2024 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने तथा यूटिलिटी शिफ्टिंग एवं पेड़ हटाने से संबंधित कार्यों को शीघ्र कराने को कहा। कुछ स्थानों पर राइट ऑफ वे से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए उसे भी शीघ्र कराने के निर्देश दिए।