प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना नैनी पुलिस टीम ने एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से फर्जी व कूटरचित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने जांच पड़ताल कर उसे जेल भेज दिया।
बता दें कि वादिनी मुकदमा सिंथिया डिक्रूज सेमस्टार ग्लोबल स्कूल 56/2 सीओडी रोड निकट एफसीआई चाका, नैनी, के द्वारा अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र सूर्यनाथ निवासी गद्दोपुर माहुल खास थाना पवई आजमगढ़ द्वारा रणविजय सिंह पुत्र अमरजीत सिंह पता ग्राम भुसौडी पोस्ट अरसिया जिला जौनपुर के स्थान पर सीटेट परीक्षा में कूटरचित आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड तैयार कर परीक्षा में बैठने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तगण विवेक कुमार उपरोक्त रणविजय सिंह उपरोक्त के विरूद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमें थाना प्रभारी यशपाल सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक चन्द्रिका यादव थाना नैनी मय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र सूर्यनाथ निवासी गद्दोपुर, माहुल खास थाना पवई आजमगढ़ को सेमस्टार ग्लोबल स्कूल नैनी प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से कूटरचित आधार कार्ड, वोटर आईडी, एडमिट कार्ड बरामद किया गया। वादिनी मुकदमा सिंथिया डिक्रूज सेमस्टार ग्लोबल स्कूल 56/2 सीओडी रोड निकट एफसीआई चाका, नैनी, की सूचना के अनुसार अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र सूर्यनाथ निवासी गद्दोपुर, माहुल खास थाना पवई आजमगढ़ द्वारा रणविजय सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, पता ग्राम भुसौडी पोस्ट अरसिया जिला जौनपुर के स्थान पर सीटेट परीक्षा में कूटरचित आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड तैयार कर परीक्षा में बैठने के दौरान बायोमैट्रिक अटेन्डेन्स लेने के उपरान्त सत्यापन हेतु चन्दन भारद्वाज इनोवेटिव बायोमैट्रिक टीम व सीबीएससी प्रयागराज से उक्त अभियुक्त का अभ्यर्थी के बायोमैट्रिक से मिलान न होने से इस बात की पुष्टि हुई कि उक्त अभियुक्त विवेक कुमार द्वारा अभ्यर्थी रणविजय सिंह उपरोक्त के स्थान पर परीक्षा देते हुये पाया गया। थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह ने बताया कि जिसपर सूचना थाना स्थानीय पर प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत करते हुये अभियुक्त विवेक कुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी की गयी। मौके से अन्य अभियुक्त/अभ्यर्थी रणविजय सिंह उपरोक्त फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।