प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ 2025 के मद्देनजर मार्गों पर सुरक्षित यातायात व सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों से ट्रांसफार्मरों को हटाया जाएगा। इनको सड़क के किनारे या फिर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। इसकी शुरुआत अल्लापुर के पेशवाई मार्ग से शुरू कर दी गई है।
प्रयागराज जंक्शन, सिविल लाइंस, लीडर रोड व जीरो रोड बस अड्डा, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, रामबाग रेलवे स्टेशन, प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन, नैनी रेलवे स्टेशन समेत अन्य मार्ग सीधे मेला क्षेत्र से जुड़ते हैं। इन रास्तों पर कई जगह सड़क पर ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। ऐसे में अब इनको हटाकर सुरक्षित स्थानों पर लगाया जाएगा। इन मार्गों पर पड़ने वाले सभी जर्जर व टेढ़े खंभों की भी हटाए जाने की तैयारी है। इसके अलावा इन मार्गों पर पड़ने वाले ओवरहेड लाइनों को भी अंडरग्राउंड किया जाएगा।
मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह व महाकुंभ के अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि महाकुंभ को लेकर पेशवाई मार्ग समेत सभी ओवरहेड लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा। पुराने एरियर बंच कंडक्टर (एबीसी) केबल के स्थान पर आर्मर्ड केबल का जाल बिछाया जाएगा। ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि होगी। इन सभी कार्यों का लाभ स्थानीय उपभोक्ताओं को मिलेगा। लाइन ट्रिपिंग, तार टूटने आदि की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।