नैनी, प्रयागराज (केएन शुक्ला 'घंटी')। 26 जनवरी की देर रात एक युवक चोरी की नियत से एक मकान की बाउंड्री वॉल फांदकर घर में घुसने का प्रयास करते पकड़ा गया। बीती 26 जनवरी की देर रात पुलिस चौकी एडीए के बगल ब्लॉक बी में चोरी करने की नियत से घर में घुसते हुए कुलदीप (निवासी रीवा, मध्य प्रदेश) नामक युवक पकड़ा गया। दीवार डांक कर घर के अंदर प्रवेश करने वाला था, तभी मकान मालिक ने देख लिए और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।