Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुलिस, एसओजी व एसटीएफ लखनऊ के हत्थे चढ़े आठ गांजा तस्कर, 80 किलो अवैध गांजा व दो कार बरामद

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना नैनी पुलिस, एसओजी यमुनानगर तथा एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर कर्मचारी बीमा अस्पताल छिवकी के पास थाना क्षेत्र नैनी से दो संदिग्ध गाड़ियों से आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों उपरोक्त के कब्जे से 80 किलोग्राम अवैध गांजा व दो फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के संबंध में थाना नैनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

SV News

बता दें कि रविवार थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह, उपनिरीक्षक मसीद खान, उपनिरीक्षक रणजीत सिंह एसओजी प्रभारी यमुनानगर व एसटीएफ लखनऊ की टीम के द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर अभिषेक कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी रैयाकला थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान, सुमित पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी बाबेन थाना कुम्हेर जिला भरतपुर राजस्थान, भीम सेन पुत्र नन्हे सिंह निवासी बीरपुर थाना नबावगंज जिला फर्रूखाबाद, सोनवीर उर्फ सोनू पुत्र भोला राम निवासी बेगमपुर थाना फरह जिला मथुरा, विमलेश पुत्र प्रकाश निवासी सदुलीपुर थाना शाहबाजपुर जिला हरदोई, मोन्टू सिंह चौहान पुत्र नारायण सिंह निवासी जूनियां थाना केकडी जिला अजमेर (राजस्थान), संदीप कुमार पुत्र हरिवक्स निवासी अनुआ नई बस्ती थाना पंचदेवरा जिला हरदोई, राजाराम चौधरी पुत्र उमरावं सिंह निवासी गेगा थाना दूदू जिला दूदू राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उक्त गांजा तस्करों के कब्जे से 80 किलो अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की दो कार बरामद किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad