फतेहपुर (राजेश सिंह)। अब तक आपने ने बार-बालाओं के डांस के साथ नाच रहे युवकों को असलहा लहराते देखा होगा। लेकिन फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बचनीपुर में एक कदम आगे चलते हुए असलहा लहराकर नाचते हुए बार बालाओं का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो जहानाबाद थाना क्षेत्र के बचनीपुर गांव का बताया जा रहा है। यहां एक प्रोग्राम के दौरान बार बालाओं के हाथों में एक व्यक्ति ने असलहा पकड़ा दिया। असलहा लेकर बार-बालाएं नाचती नजर आ रही है। यह सब नजारा किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को लेकर डांस कर रही बार-बालाओं के पास जाते हैं। जिसमें उस व्यक्ति ने बार-बालाओं को असलहा दे देता है और वह असलहा लहराते हुए डांस कर रही है। लोडेड असलहे से कोई बड़ी घटना हो सकती थी। उक्त वीडियो सोशल वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।