Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: कुख्यात आतंकी संगठन के संपर्क में थे एएमयू के सात छात्र, जांच पड़ताल जारी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) की गिरफ्त में आए फैजान बख्तियार से पूछताछ में एक अहम खुलासा हुआ है। पता चला है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सात छात्र कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के दो आतंकियों शहनवाज व रिजवान अली के सीधे संपर्क में थे। इनमें फैजान बख्तियार भी शामिल था। यह सभी प्रयागराज समेत यूपी के अलग-अलग जनपदों में चाेरी-छिपे आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार भी कर रहे थे।
फैजान को दो दिन पहले एटीएस ने अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था। करेली के जीटीबी नगर के रहने वाले फैजान पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। उससे पूछताछ में अहम खुलासे हुए। पता चला कि फैजान के छह अन्य साथी अक्तूबर में दिल्ली में गिरफ्तार किए गए शहनवाज के सीधे संपर्क में थे, जो आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य है। शहनवाज के साथ ही गिरफ्तार किए गए नैनी निवासी रिजवान अशरफ से भी एएमयू के सातों छात्र सीधे संपर्क में थे।
रिजवान नैनी के महेवा का रहने वाला है। वह छात्र तो नहीं है लेकिन आईएसआईएस विचारधारा का होने के कारण वह इन छात्राें से सीधे जुड़ा हुआ था। आतंकी शहनवाज से जुड़े एएमयू के सभी छात्र आईएसआईएस की विचारधारा के प्रचार-प्रसार में लगे हुए थे। साथ ही प्रयागराज, अलीगढ़ व लखनऊ आदि में इनके कुछ साथी इस विचारधारा को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।
दो दिन पहले पकड़े गए फैजान के बारे में अब खुफिया एजेंसियां भी जानकारी जुटाने में लग गई हैं। बेहद गोपनीय तरीके से उसके बारे में और उसके रिश्तेदार फराज अहमद के बारे में तथ्य इकट्ठे किए जा रहे हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट व मिलने जुलने वालों के बारे में सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं। फिलहाल स्थानीय पुलिस ऐसी किसी जानकारी से इन्कार कर रही है। करेली प्रभारी अमरनाथ राय का कहना है कि उन्हें सिर्फ यह जानकारी मिली है कि फैजान करेली के जीटीबी नगर का निवासी है। उधर डीसीपी नगर दीपक भूकर का कहना है कि यह पूरा ऑपरेशन एटीएस का है, ऐसे में उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad