प्रयागराज (राजेश सिंह)। विकासखण्ड शंकरगढ़ के राजा कमलाकर सिंह इंटर कॉलेज के पास लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से आए दिन मवेशियों की मौत होती रहती है। जिसमें जिम्मेदार बेखबर हैं। शनिवार को भी करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। लेकिन जिम्मेदार बेखबर हुए हैं।
बता दें कि शनिवार को प्रयागराज के शंकरगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत राजा कमलाकर इंटर कॉलेज के पास दो-तीन ट्रांसफार्मर सड़क के किनारे लगे हुए हैं। जिसकी बैरिकेडिंग न होने की वजह से ट्रांसफार्मर के पास एक गाय पहुंच गई। जिसको करंट लगा और उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि यहां पर आए दिन गाय करंट से मरती रहती हैं और मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि जब तक इसकी ठोस बैरिकेडिंग नहीं की जाएगी, तब तक यहां दुर्घटना होती रहेगी। यह जगह असुरक्षित है। जिसकी वजह से घटना आए दिन घटती होती रहती है।