मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास एक सिपाही के द्वारा ई-रिक्शा चालक को गाली देते हुए ई-रिक्शा में तोड़फोड़ व बीच सड़क पर तांडव करते हुए सिपाही का वीडियो वायरल हो गया। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने तत्काल प्रभाव से सिपाही को निलंबित कर दिया।
बता दें कि शुक्रवार यानी आज नगर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास पीआरवी-112 (दोपहिया वाहन) में तैनात एक सिपाही राजेश राम के द्वारा एक ई-रिक्शा चालक को गालियां देते हुए लाठियों से ई-रिक्शा पीटने लगा। जिससे उसका ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया और उसका शीशा टूट गया। उक्त सिपाही का बीच सड़क तांडव करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह द्वारा तत्काल ई-रिक्शा चालक के साथ अभद्रता एवं वाहन को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में आरोपी सिपाही राजेश राम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया और विभागीय जांच बैठा दी।