Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नैनी में तिरंगा यात्रा के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से डीजे पर बैठे युवक की मौत

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र के तिगनौता में हाईटेंशन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक तिरंगा यात्रा में शामिल डीजे पर चढ़कर तिरंगा लहराते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

SV News

नैनी थाना क्षेत्र के मडोका मड़कोनी निवासी आदर्श पटेल (23) पुत्र ओमप्रकाश पटेल गांव से निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल था। वह डीजे के ऊपर बैठा हुआ था। यात्रा तिगनौता के पास पहुंची थी तभी तिरंगा फहराने के दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर नैनी पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों ने पहले तो विरोध किया, लेकिन बातचीत के दौरान विरोध कर रहे लोगों को नैनी पुलिस ने समझा बूझकर शांत कर दिया।
थाना प्रभारी नैनी यशपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को थाना नैनी में शाम सात बजे सूचना प्राप्त हुई कि ओम प्रकाश पुत्र मसूरियादीन का पुत्र आदर्श पटेल जो आज पूर्व नियोजित तिरंगा यात्रा निकलने के लिए कल सायं से ही पङोस के गाव डभाव मे अपना डीजे सेट को खडा किए था। तिरंगा यात्रा को अत्यधिक कोहरे एवं ठंड की वजह से निरस्त हो गयी थी, जिसके कारण सायं को अपने डीजे को लेकर ग्राम डभांव से शाम पौने पांच बजे वापस आ रहा था, इसी दौरान हाथ में स्टील का पाइप लिये हुये था, जो ऊपर बिजली के तार से संपर्क में आने पर आदर्श पटेल उपरोक्त को बिजली का करन्ट लगने से घायल होने पर परिजनों द्वारा जीवन ज्योति अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा आदर्श पटेल उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता ओमप्रकाश द्वारा अपने पुत्र की मृत्यु को आकस्मिक घटना बताते हुए एवं कोई आपराधिक कृत्य न होने विषयक लिखित तहरीर दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad