मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
मेजा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस तहसीलदार मेजा रवि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न विभागों से कुल 182 शिकायतें दर्ज की गई। शिकायतों के क्रम में गत दिवस मेजा क्षेत्र के हरदिहा, सिलौधी, डाबर और पथरा इलाके में हुई ओलावृष्टि से फसलों की भारी क्षति हुई थी। किसानों ने आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल अभी तक प्रभावित किसानों के नुकसान का सर्वे नहीं किया गया। किसानों ने सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की।तहसीलदार ने किसानों को आश्वासन दिया। इस दौरान सर्वाधिक शिकायत राजस्व से 64, पुलिस से 57, विकास से 25, समाज कल्याण से एक, स्वास्थ्य विभाग से एक और अन्य से 34 शिकायतें मिली। सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रभारी संपूर्ण समाधान दिवस रवि प्रकाश सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार लालतारा राजेंद्र सिंह, एडीओ समाज सुशांतु पांडेय, अवर अभियंता मेजा आशीष कुमार सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।